प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण विभिन्न आवासीय योजनाओं में 500 से अधिक रिक्त फ्लैटों को बेचने की तैयारी कर रहा है। वर्षों से रिक्त फ्लैटों की मरम्मत कराई है। पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रिक्त एक फ्लैट के एक से अधिक दावेदार हुए तो लॉटरी निकाली जाएगी। मई में ही फ्लैटों की बिक्री की जा सकती है। पीडीए की आवासीय योजनाओं में पिछले कई साल से रिक्त फ्लैटों को बेचने की कोशिश की जा रही है। पीडीए ने फ्लैटों की कीमतें भी फ्रीज कीं। अब फ्लैटों की मरम्मत कर बेचने की नए सिरे से कोशिश की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...