मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 500 से अधिक छात्रों ने अपना विषय स्नातक में दाखिले के लिए बदला है। इन छात्रों को विवि की तरफ से एडिट का विकल्प दिया गया था। सबसे ज्यादा हिस्ट्री के छात्रों ने अपना विषय बदला है। इन छात्रों ने मनोविज्ञान और दर्शनशास्त्र विषय लिया है। कई छात्रों ने कॉलेज में भी बदलाव किया है। स्नातक में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी हो रही है। पहले विवि प्रशासन ने छह अगस्त को लिस्ट जारी करने की बात कही थी, लेकिन इसमें अभी संशय है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी लिस्ट को लेकर अधिकारियों की बैठक नहीं हुई है। बैठक के बाद ही तय किया जायेगा कि लिस्ट में कितने छात्रों का नाम जायेगा। पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद कई छात्रों ने दाखिला नहीं लिया था। इन छात्रों के नाम भ...