जौनपुर, मई 14 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देते हुए कहा कि बीएड का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने के साथ-साथ विलंब शुल्क हटाया जाए। अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रबंधकों का समूह परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन देते हुए बीएड सत्र 24-25 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। कहा कि जो पांच सौ रुपये विलंब शुल्क लिया जा रहा है। उसे तत्काल हटाया जाए। यदि विलंब शुल्क लिया जाएगा तो उसपर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस बारे में प...