मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- कुढ़नी। फकुली थाना क्षेत्र के फकुली चौक के समीप से बुधवार की रात लूटी गई पांच सौ बोरी सीमेंट और ट्रक को पुलिस ने वैशाली के महुआ से बरामद कर लिया। फकुली थानेदार विष्णु पांडेय ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले को लेकर ट्रक चालक ढ़ोढ़ी लाला निवासी शिवप्रसाद राय ने थाना में आवेदन दिया था। गौरतलब है कि केशरावां निवासी प्रियरंजन उर्फ चंचल कुमार का फकुली चौक से उत्तर भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। औरंगाबाद से सीमेंट लेकर चालक फकुली पहुंचा था। रात होने के कारण सीमेंट अनलोड नहीं हुआ। चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर उसी में सो गया। रात करीब 12 बजे लुटेरों ने चालक सहित ट्रक को अगवा कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...