सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। कस्बे के साधन सहकारी समिति पर मई माह के अंतिम सप्ताह में भी डीएपी खाद नहीं पहुंची है। इससे किसान डीएपी को लेकर भटकने को मजबूर हैं। किसानों को डीएपी के लिए निजी दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। किसान त्रिलोकी, हेमंत, प्रेममिलन, रामू, महाजन, राधेश्याम ने बताया कि धान की नर्सरी डालने के लिए सीजन नजदीक है। समिति पर अभी तक डाई खाद नहीं पहुंच सका है। सचिव जितेन्द्र प्रसाद से बताया कि पांच सौ बोरी डाई खाद अलाट हो गया है। खाद वितरण का आदेश भी है, लेकिन पूर्व में तैनात सचिव द्वारा अभी चार्ज न देने से दिक्कतें खड़ी है। चार्ज मिलने के बाद भरपूर मात्रा में डाई खाद किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...