लखनऊ, जून 10 -- केजीएमयू में 296 करोड़ रुपए से बनेगा दूसरा ट्रॉमा सेंटर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए ट्रॉमा-2 का निर्माण अगले माह से शुरू होगा। मुख्यमंत्री जल्द ही भवन निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं। इसकी कवायद केजीएमयू प्रशासन ने शुरू कर दी है। सात मंजिला ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा रहेगी। इस पर करीब 296 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है। 500 बेड होंगे ट्रॉमा में केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 400 से अधिक बेड हैं। यहां कई प्रदेश से गंभीर मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। मरीजों का काफी दबाव है। इसकी वजह से काफी मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। मरीजों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने ट्रॉमा-2 बनाने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर एमएस कार्यालय और नर...