लखनऊ, जनवरी 25 -- रहीमाबाद, संवाददाता। सनातन धर्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के लिए एक भक्त पैदल यात्रा पर निकला है। फर्रुखाबाद जिले के मूसा खिरिया कोठी निवासी सचिन लगभग 500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते हुए रविवार दोपहर रहीमाबाद के हरदोई हाईवे किनारे स्थित भतोइया गांव पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सचिन ने बताया कि वे इससे पहले देश के पांचों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुके हैं और अब तक हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा अकेले ही कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यह दूसरी पदयात्रा है। उनका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और लोगों के मन में धर्म के प्रति आस्था व भाव को जागृत करना है। ट्रैवल सचिन ने कहा कि भगवान भोलेनाथ के प्रति ...