मेरठ, दिसम्बर 28 -- आगरा के लोहामंडी थाने में 2024 में दर्ज मुकदमा 500 करोड़ के घोटाले का निकला। एसटीएफ ने मेरठ में आठ आरोपियों को पकड़ा था। लोहामंडी थाने से शनिवार को सभी आरोपियों को धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया गया। बोगस फर्म बनाकर फर्जी इनवायस और ई वे बिल से राजस्व क्षति पहुंचाई गई थी। आरोपित बोगस फर्मों से कूटरचित इनवाइस/ई वे बिल के माध्यम से वास्तविक फार्मों को इनपुट टैक्स क्रेडिट बेचने का काम करते थे। वास्तविक फार्मों द्वारा 500 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी कर राजस्व को क्षति पहुंचाई गई थी। एसटीएफ ने बताया यह अंतरराज्जीय संगठित गिरोह है। आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी, ताकि उनकी संपत्ति को जब्त किया जा सके। 29 जुलाई 2024 को सहायत आयुक्त विनीता श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था मै...