हजारीबाग, नवम्बर 18 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित 500 मिट्रिक टन क्षमता वाले अनाज गोदाम के जीर्णोदार कार्य का शिलान्यास किया। जीर्णोदार कार्य भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल हजारीबाग द्वारा कराया जाएगा। विधायक ने जीर्णोदार कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने की बात कही। कहा कि इस अनाज गोदाम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा वितरण कराए जा रहे अनाज का भंडारण किया जाता है। जर्जर हो जाने के कारण गोदाम में भंडारित अनाज के खराब होने का डर था। इसे देखते हुए अनाज गोदाम का जीर्णोदार कराया जा रहा है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, लीलो महतो, दिनेश साव, राजू श्रीवास्तव, करण यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...