बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बखरी,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन शुरू कर दिया गया है। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे। इस संबंध में एसडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही सोमवार से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। नागरिकों से अपील की है कि वे हेलमेट पहनकर ही बाजार आएं तथा 50 हजार रुपये से अधिक नकदी लेकर न चलें। अब किसी भी सभा, जुलूस या सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति अनिवार्य होगी। चुनाव की पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन के लिए 22 कोषांगों का गठन किया गया है।

ह...