सहारनपुर, जनवरी 14 -- एएनटीएफ टीम ने अफीम तस्करी के मामले में 50 हजार रुपये के ईनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को झारखंड़ के हजारीबाग जिले से पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि झारखंड के चतरा जनपद के गिद्धौर थानाक्षेत्र के बिसनापुर गंगपुर निवासी कपिल कुमार पुत्र उमेश डांगी को सहारनपुर की एएनटीएफ की टीम ने झारखंड के हजारीबाग जनपद के बड़कागांव थानाक्षेत्र के गांव सोनपुरा से गिरफ्तार किया है। 11 जनवरी को आरोपी पर एएनटीएफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह झारखंड से उत्तर-प्रदेश के बरेली क्षेत्र के बदायूं में अफीम की काफी समय से तस्करी करता था। झारखंड के चतरा-खूंटी क्षेत्र से सस्ते दाम पर अफीम खरीदकर बरेली, सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी में महं...