मधेपुरा, मई 3 -- शंकरपुर, संवाद सूत्र। मधेपुरा के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गुमेश सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से वह फरार चल रहा था। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बुधवार को शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार और भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड 12 निवासी कुख्यात बदमाश गुमेश सरदार को भतनी थाना क्षेत्र के बलुआहा से गिरफ्तार किया गया। गुमेश सरदार के खिलाफ शंकरपुर और मधेपुरा थाना में डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं संगठित गिरोह संचालन जैसे गंभीर धाराओं के तहत कई कांड दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि यह बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी ...