मधुबनी, दिसम्बर 6 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के टीपीसी भवन में बीडीओ महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य को बताया गया कि 14 दिसंबर से पांच दिवसीय विशेष पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 18 तक पांच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसको सफल बनाने के लिए सभी को टीम भावना से काम करना होगा। पीएचसी प्रभारी डॉ.पीएन झा ने बताया कि नगर पंचायत सहित प्रखंड में 67716 घरों में पंाच वर्ष तक के लगभग 50 हजार बच्चों को दवा पिलाने की लक्ष्य है।इस अभियान क सफलता के लिए 155 हाउस टू हाउस टीम,22 ट्रांजिट टीम, 11 मोबाइल टीम सहित 188 टीम को लगाया गया है। जो बच्चे दवा लेने से वंचित रह जाएंग उन्हे बी टीम के द्वारा 19 एवं 20 दिसंबर को दवा पिलाई जाएगी। बै...