औरैया, नवम्बर 4 -- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की शाम यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पर 50 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित कर ऐतिहासिक दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी की देखरेख में हो रहा यह आयोजन जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देने जा रहा है। डीएम ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन की बेहतर व्यवस्था के लिए 1000-1000 दीपों का एक क्लस्टर बनाया गया है, जबकि 10,000 दीपों का एक सेक्टर निर्धारित किया गया है। कुल 04 सेक्टरों की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 03 सेक्टरों की जिला कार्यक्रम अधिकारी और 03 सेक्टरों की जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है। कार्यक्रम में शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत कर्मियों की बड़...