वाराणसी, जून 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लहुराबीर के महामंडलनगर निवासी सतीश कुमार राय को मंगलवार देर रात कार में जबरदस्ती बैठाकर मारपीट की गई। आरोप है कि 50 हजार रुपये छीन लिए। साथ ही मोबाइल से भी पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कराए। चेतगंज पुलिस ने दो नामजद एवं दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। सतीश कुमार राय ने तहरीर में बताया है कि सौम्या सेन, टाइगर उर्फ कुनाल श्रीवास्तव समेत दो अन्य ने लहुराबीर क्षेत्र में जबरन अपनी कार में बैठा लिया और मारा पीटा। इसके बाद मोबाइल, डेबिट कार्ड आदि छीन लिया। डरा धमकाकर पासवर्ड पूछकर मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर लिए। साथ ही 50 हजार नगद छीन लिए। उसके बाद लहरतारा के पास उतारकर भाग गए। बताया कि मोबाइल से ट्रांसफर की राशि बैंक से मिल सकेगी। चेतगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।...