चंदौली, दिसम्बर 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात डीडीयू जंक्शन से करीब 51 हजार रुपए मूल्य की 50 लीटर से अधिक अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम अगली कार्रवाई में जुट गई। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत मय पुलिस बल स्टेशन परिसर में गस्त कर रहे थे। इसी बीच क्रुसेल के पास प्लेटफार्म संख्या एक और दों पर तीन संदिग्धों की जांच पड़ताल की। जिसमें उनके पास से अवैध शराब पाई गई। टीम ने आरोपी तस्कर बिहार के पटना जिले के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कंकड़बाग निवासी दीपक कुमार, रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आंसूचक निवासी सन्नी कुमार और मालसलामी पटना सिटी थाना क्षेत्र के जलकदल बाग निवास...