लखनऊ, नवम्बर 11 -- प्रतापगढ़ के सांगीपुर में अधिवक्ता की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी सच्चिदानंद पांडेय को एसटीएफ ने मंगलवार को चारबाग स्टेशन से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि उसके रिश्तेदार और गांव के वर्तमान प्रधान देवदत्त शुक्ला के घर के पास एक तालाब है। इस तालाब पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से अधिवक्ता भानू प्रताप पांडेय से विवाद चल रहा है। 22 अक्टूबर को सच्चिदानंद, कमल नरायन पांडेय, देवदत्त शुक्ला, सौरभ दत्त शुक्ल, आदित्य पांडेय, विपिन शुक्ल व कुछ अन्य लोगों ने भानू और उसके परिवारीजनों पर हमला किया था। घटना में भानू को गंभीर चोटें आई थी। चार नवंबर को इलाज के दौरान भानू की मौत हो गई थी। इस मामले में प्रतापढ़ के सांगीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस...