लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- शहर में जीआईसी मैदान के पास हुई 50 हजार की लूट की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई नगदी भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस जेल भेज रही है। घटना में शामिल दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। रोडवेज बस अड्डे के पास अमन की टायर की दुकान है। उनकी दुकान पर बहादुरनगर निवासी गौरव सिंह काम करता है। दुकान मालिक ने शुक्रवार को गौरव को 50 हजार रुपए दिए और बैंक में जमा करने को कहा। गौरव 50 हजार लेकर विकास भवन में स्थिति बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। रास्ते में जीआईसी मैदान के गेट के पास उनको दो किशोरों ने रोक लिया। दोनों ने उससे 50 हजार रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देकर दोनों किशोर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानक...