सीतापुर, दिसम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। एसओजी और सिधौली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार तड़के मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के बायें पैर में गोली लगी है। आरोपी के खिलाफ हत्या और लूट समेत नौ मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से बाइक, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस व करीब दो हजार रुपये बरामद हुए हैं। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के मुखबिर की सूचना पर एसओजी और सिधौली पुलिस टीम बाड़ी स्थित कोनी घाट पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार एक युवक आता दिखा। पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। तभी बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिस...