जमुई, मई 21 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जमुई पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल 50000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। कुख्यात प्रवीण कुमार की गिरफ्तारी शहर के खैरा मोड़ के समीप से की गई है। गिरफ्तार प्रवीण खैरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव का निवासी है। मंगलवार को एसपी मदन कुमार आनंद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रवीण के खिलाफ एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि वह जमुई थाना कांड संख्या 734/23 का मुख्य आरोपी है, जिसमें 399, 402, 120बी भादंवि तथा 25(1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त उसके खिलाफ अपहरण, डकैती, रंगदारी, ठगी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप विभिन्न थानों में दर्ज हैं। प्रवीण के खिलाफ जमुई, सोनो, सिकंदरा...