बेगुसराय, जनवरी 30 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। 50 हजार का इनामी बदमाश दिल्ली के नोएडा से गिरफ्तार किया गया। तेघड़ा के उत्तरी बेल्ट बनहारा गांव का शिवदत्त राय गांव में ही सरपंच मीना देवी के घर पर हमला कर उनके पुत्र अवनीश कुमार की गोली मारकर हत्या करने एवं पति सुबोध राय व एक अन्य पुत्र को घायल करने का आरोपी है। एसपी मनीष के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिल्ली ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर परी चौक से गिरफ्तार किया गया। एसपी के अनुसार आपराधिक मामले को देखते हुए उसे गिरफ्तार करवाने वाले को 50 हजार रूपए का इनाम भी रखा गया था। गौरतलब है कि तेघड़ा थाना के बनहारा में 2 नवंबर 2022 को शिवदत्त राय व शिवलोचन राय के साथ कई अन्य बदमाशों ने गांव के ही सुबो...