कटिहार, फरवरी 4 -- कटिहार,एक संवाददाता 50हजार का इनामी और चावल व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला कुख्यात बदमाश शंकर यादव उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग किया गया। हालांकि पुलिस ने चारों ओर से घेर कर कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मुंगेर,भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में करीब एक दर्जन से अधिक हत्या लूट के साथ-साथ रंगदारी मांगने का केस दर्ज है। आरोपी के पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा सहित आधा दर्जन से अधिक कारतूस, गांजा अन्य सामान बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकर यादव मनसाही थाना क्षेत्र से कटिहार की ओर आ रहा है। जिसके सत्यापन के बाद एएसप...