मैनपुरी, नवम्बर 20 -- लूट, हत्या और विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे अंतर्राज्यीय 50 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ और मैनपुरी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान करहल रोड रेलवे क्रासिंग के निकट से गिरफ्तारी की गई। आरोपी को कोतवाली लाया गया और पूछताछ कीर गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ मैनपुरी के एडीजे प्रथम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी चल रहे थे। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है। गुरुवार को सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने कोतवाली में इस सफलता की जानकारी दी। बताया कि मैनपुरी कोतवाली की गिहार कालोनी निवासी अजय उर्फ बिल्लू पुत्र कृपाल सिंह के विरुद्ध वर्ष 2007 में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ मैनपुरी कोतवाली के अलावा कोटा के गुमानपुरा में हत्या, जानलेवा हमला, ...