लखनऊ, फरवरी 2 -- लखनऊ के अलावा अन्य जिलों, मध्य प्रदेश और कई अन्य प्रांतों में सेमी आटोमैटिक और आटोमैटिक अवैध पिस्टलों की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य और 50 हजार के इनामी बदमाश किन सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसे मध्यप्रदेश के खरगोन विजय लक्ष्मी हास्पिटल के पास से पकड़ा गया है। डिप्टी एसपी एसटीएफ प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि किन सिंह मूल रूप से मध्यप्रदेश खरगोन जिले के गोगांवा सिगनूर का रहने वाला है। उसके दो साथियों को 24 जुलाई 2024 को एसटीएफ ने पारा इलाके से पकड़ा था। उनके पास से आठ पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद की थी। इस मामले में पारा थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। गिरोह के तस्करों से पूछताछ में किन सिंह के बारे में जानकारी मिली थी कि किन सिंह असलहों को खुद बनाता है। इसके बाद वह और गिरोह के अन्य सदस्य असलहों की सप्लाई क...