लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- औरंगाबाद, संवाददाता। मोहम्मदी डिवीजन के औरंगाबाद व चुरईपुरवा दोनों पावर हाउस से संचालित 50 से ज्यादा गांवों को 38 घंटे बीत जाने के बावजूद भी बिजली नहीं मिली। जिससे बिजली उपभोक्ताओं परेशान है। औरंगाबाद व चुरईपुरवा दोनों पावर हाउसो से संचालित सैकड़ो गांव को पिछले 38 घंटे से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।शनिवार की आधी रात को हल्की बूंदाबांदी होने से 33 हजार बोल्टेज की लाइनमें खराबी आने से नेरी पावर हाउस से बन्द हो गई थी। रविवार की रात को मेन सप्लाई बहाल होने के बाद भी फीडर संचालित नही हो सके। मेन सप्लाई खराब होने के चलते दोनों पावर हाउसो से संचालित गांव कल्लुआ मोती, फत्तेपुर, ककरहा, रमुआपुर, दरमा, कल्ली, ओदरहा, सिसोकन, अलीनगर, ढखौरा,हरदमा, निजामपुर, वीरमपुर, बाईं कुआं, दौलतपुर, कोटरी, पिपरी अजीज, रामपु...