लखनऊ, मई 28 -- नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को चन्दरनगर के आलमबाग क्षेत्र में विरोध के बीच 50 से ज्यादा टीनशेड की दुकानें तोड़ी। यह दुकानें सड़क पर बढ़ाकर बना ली गयी थीं। जिसकी वजह से चन्दरनगर बाजार में चलने के लिए रास्ता ही नहीं बचा था। एक तरफ पटरी दुकानदारों ने टीन शेड बनाए थे तो दूसरी तरफ स्थायी दुकानदारों ने सड़क पर रैम्प व सीढ़ियां बनाई थी। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनके निर्माण तोड़े गए। अब यहां रास्ता दिखने लगा है। जोन पांच के दस्ते ने जोनल अधिकारी नन्द किशोर के नेतृत्व में चन्दरनगर में विरोध के बीच कब्जे हटाए। जोनल अधिकारी ने खुद मोर्चा संभाल रखा था। दोनों तरफ के कब्जेदार एक दूसरे के कब्जे को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते थे। जोनल अधिकारी ने एक तरफ से दोनों के अवैध कब्जे तोड़ने शुरू किए। कई बड़े शोरूम के कब्जे भी तोड़े गए। इसके अ...