हरदोई, अगस्त 29 -- हरदोई। शासन के नए आदेश के तहत अब 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत जिले में 90 विद्यालयों की सूची तैयार की गई है। इसका सत्यापन जारी है। पहले जिले में 290 विद्यालयों को पेयरिंग के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन शिक्षक संगठनों के विरोध और आपत्तियों के बाद यह संख्या घटकर 90 पर आ गई। जिम्मेदारों का कहना है कि आपत्तियों के सत्यापन के बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। आदेश के अनुसार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग एक किलोमीटर की सीमा के भीतर और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग तीन किलोमीटर की सीमा के भीतर की जाएगी। वहीं 50 से अधिक बच्चों वाले विद्यालयों या दूरी की शर्तों से बाहर आने वाले विद्यालयों की पेयरिंग निरस्त की जाएगी। डीसी दिलीप शुक्ला ने बताया कि फिलहाल सूची का...