पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले अंर्तगत श्रीनगर प्रखंड के जगैली मध्य विद्यालय में वार्षिकोत्सव सह बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कुंदन कुमार, प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार झा एवं बुजुर्ग ध्वजाधर गोस्वामी,ताराकांत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कुंदन कुमार ने तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर छात्र-छात्राओं की हौसला आफजाई की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगे भी शैक्षणिक गतिविधि के साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार झा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में विज्ञा...