जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। शहर के अलग-अलग मोहल्लों में सोमवार को करीब 50 से अधिक छोटे-बड़े बंदरों का झुंड देखकर लोग कुछ देर के लिए भयभीत हो गए। बंदरों ने जेसीज चौराहे के पास कई लोगों के तार भी तोड़े। जिसकी वजह से लोगों में दहशत फैली हुई है। सुबह से शाम तक बंदरों की उछलकूद दिखी। लोगों ने कहा कि घरों की छतों पर चढ़कर बंदर सामान खराब कर रहे हैं। छतों पर सुखाने के लिए डाले गए कपड़े फाड़ रहे हैं और बच्चों व बुजुर्गों को दौड़ा भी ले रहे हैं। बिजली और इंटरनेट के कई तार भी बंदरों ने तोड़ दिए, जिससे कुछ इलाकों में शाम तक कनेक्शन बाधित हो गया। शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका कहा जाने वाला जेसीज चौराहा, रोडवेज परिसर, ओलन्दगंज और नईगंज के आसपास घरों और आफिसों के ऊपर इनका झुंड में देखा देखा गया। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन ने इन बंदरों को पकड़...