अयोध्या, दिसम्बर 20 -- मवई,संवाददाता। आगामी वर्षाकाल 2026 में प्रस्तावित पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए रुदौली रेंज की पौधशालाओं में व्यापक स्तर पर पौध उगान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप इस वर्ष छायाकार,शोभाकार,इमारती,आयुर्वेदिक और फलदार श्रेणी की 50 से अधिक प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाएंगे। रुदौली रेंज के डिप्टी रेंजर नरेंद्र राव ने बताया लक्ष्य के अनुसार बसौड़ी में पौधशाला प्रबंधन में एक लाख 25 हजार पौध उगाने का लक्ष्य मिला है। इस पौधशाला में आम,नींबू,आंवला,कटहल,महुआ,अमरूद,इमली,जामुन,शरीफा, सहजन,सागौन,सेमल और शीशम जैसे उपयोगी व बहुउद्देशीय पौधों का उगान किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण सौंदर्य बढ़ाने वाले कचनार, गुलमोहर,कनकचंपा,अर्जुन,नीम,बाटलब्रश,बड़हल और कटसागौन जैसी प्रजातियां भी तैयार की जा रही हैं...