गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला,प्रतिनिधि। चंदाली स्थित समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए 50 से अधिक ग्रामीणों से मुलाकात कर अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराईं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रमुख शिकायतों में शामिल हैं-घाघरा प्रखंड के कसपोड़या के ग्रामीणों की जन वितरण प्रणाली की दुकान पुनः संचालित करने की मांग,करौंदी के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में चारदीवारी निर्माण की आवश्यकता,मरदा चमरा टोली में महादेव मंडप स्थल की सुरक्षित घेराबंदी, और डिपाटोली, पालकोट निवासी सुशील उरांव द्वारा एसएआर केस के आदेशानुसार भूमि खाली कराने की मांग।इसके अलावा बिजली, पानी, राशन, आवास, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा रोजगार, भू...