रिषिकेष, सितम्बर 6 -- डोईवाला क्षेत्र का 50 साल पुराना आर्य कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज इन दिनों अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है। एक समय 500 से अधिक छात्राओं का शिक्षा केंद्र रहे इस विद्यालय में अब यह संख्या घटकर मात्र 200 रह गई है। सुविधाओं और शिक्षकों की कमी के कारण छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है, जिससे अभिभावकों में भी चिंता है। डोईवाला क्षेत्र में आर्य कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी और शुरुआती वर्षों में इसने डोईवाला की बालिकाओं को शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में विद्यालय की स्थिति में गिरावट आई है, जिसका सीधा असर छात्राओं की संख्या पर दिख रहा है। विद्यालय में 12वीं तक आर्ट्स विषय की पढ़ाई कराई जाती है, लेकिन इंटरमीडिएट स्तर पर साइंस स्ट्रीम की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इ...