सीतापुर, सितम्बर 12 -- लहरपुर, संवाददाता| शिक्षक स्नातक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन ओम कमल पब्लिक इंटर कॉलेज की ओर से की गई। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक लखनऊ खंड क्षेत्र एमएलसी उमेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर अवनीश कुमार स्नातक एमएलसी खंड क्षेत्र लखनऊ और पूर्व विधायक सुनील वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया। 50 शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र मेडल शील्ड दिया गया। एमएलसी उमेश द्विवेदी जी ने बताया यह बड़े गौरव एवं हर्ष का विषय है कि अब एक शिक्षक को विधान परिषद में अपनी बात रखने का मौका मिलता है और वह आपका प्रतिनिधित्व करता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामजीवन जायसवाल, पूर्व प्रमुख परमेश्वर भार्गव, वीरेंद्र प...