सहरसा, अगस्त 15 -- सहरसा, कुमार नीरज। प्रमंडल के प्रभारी हेडमास्टरों 50 हजार व 75 हजार रूपये के कंपोजिट ग्रांट की राशि के फेर में नवनियुक्त हाईस्कूल के हेडमास्टरों को प्रभार नहीं दे रहे हैं। कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के विभिन्न हाईस्कूलों में नियुक्त 281 हेडमास्टरों की तकनीकी ज्वाइनिंग के बाद भी अधिकांश को प्रभार नहीं मिला है। विभागीय जानकारी के मुताबिक अभी सभी स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट के तहत स्कूल की क्षमता के अनुसार खर्च के लिए 50 हजार व 75 हजार रूपये की राशि आवंटित हुई है। विभाग द्वारा राशि आवंटित तो की जा चुकी है लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक स्कूलों के खाते में राशि नहीं गई है। बताया जा रहा है कि यह राशि जल्द ही खाते में चली जाएगी। इसी राशि के कारण स्कूल के हेडमास्टरों का प्रभार भी फंस गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबि...