बुलंदशहर, जून 30 -- नावल्टी रोड पर आयोजित सिंगापुर वैली मेला में ईको फिल्म प्रोडक्शन की ओर से क्षेत्र के 50 वूशु खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह और भाजपा कार्यकर्ता राम दिवाकर रहे। कार्यक्रम में खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच अमित शर्मा को भी बेहतर नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में सुमित शर्मा, प्रेम, अर्जुन, शिवम्, लक्की, लिम्सी, शिवांजलि, पायल, यश, रिचा, भूमिका, गरिमा, थानवी, लावन्या, विक्रम, प्रशांत, उर्वशी, अंजली, अखिल, अभय, राधिका, खुशी, विवेक, यशिका, अरकिता, रॉकी, कनिष्का, तनिष्क, पाखी, लक्ष्मी, राधा, लक्ष्य, पंकज, हिमांश, नैतविक आदि खिलाड़ी रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष विपिन सिश...