गढ़वा, जुलाई 15 -- केतार। प्रखंड संसाधन केंद्र पर आठवीं कक्षा में अध्यनरत सामान्य जाति के 50 छात्र/ छात्राओं के बीच बीडीओ प्रशांत कुमार ने मंगलवार को साइकिल का वितरण किया। उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में पठन पाठन कर रहे आठवीं कक्षा के सभी जाति के छात्र/ छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि उन्हें हाई स्कूल आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने छात्राओं को पूरे मनोयोग से पढ़ने व सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए साइकिल से प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। उधर साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने साइकिल मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें स्कूल आने जाने में सुविधा होगी। साइकिल मिलने का इंतजार बहुत दिनों से कर रहे थे। मौके पर बीपीएम रवि कुमार...