हल्द्वानी, जनवरी 28 -- हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यातायात पुलिस और सीपीयू ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि 15 वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है। पीली कोठी, लालडाट, ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा पर यह कार्रवाई की। जिनमें बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 14, ओवर लोड पर एक, शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक को गिरफ्तार किया। बिना डी एल तीन, मोडिफाइड साइलेंसर के दो, रेश ड्राइविंग पर दो, दोपहियां वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर चार, माल वाहक में सवारी पर एक , काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने पर एक, नो पार्किंग में चार, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने पर एक का चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...