गाजीपुर, जून 1 -- दिलदारनगर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 50 वाहन का चालान कर दिया। 65 हजार रुपये जुर्माना वसूले। पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहनों का चालान कर दिया। चेकिंग को लेकर थाना क्षेत्र में खलबली मची रही। पुलिस को देखकर ज्यादातर वाहन चालक अपना रास्ता ही बदल देते थे। थाना प्रभारी अशोक मिश्र ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात में लापरवाही करने पर कार्रवाई के लिए चेताया गया और उलंघन करने पर कार्रवाई भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...