फिरोजाबाद, मई 11 -- तहसील प्रशासन ने वासुदेवपुर में सार्वजनिक मार्ग की जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया। प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा हटवा कर करीब 50 साल पुरानी विवाद को समाप्त कर दिया। सदर तहसील के अंतर्गत वासुदेवपुर में सरकारी आबादी की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। आबादी क्षेत्र में गांव के सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग पर पर कब्जा होने से आम रास्ता संकुचित हो गया था। शनिवार को सदर तहसील की राजस्व टीम पुलिस फोर्स के साथ गांव वासुदेवपुर जा पहुंची। जहां पर राजस्व टीम ने पैमाइश करते हुए सरकारी जमीन को चिन्हित कर दिया। साथ ही गांव के लोगों को समझ कर अवैध कब्जा हटवा दिया। राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार चौधरी हेमंत सिंह, राजस्व निरीक्षक सदर कृष्णकांत कठेरिया, लेखपाल राधेश्याम यादव, क्षेत्रीय ल...