गाजीपुर, जुलाई 1 -- दिलदारनगर। नगर स्थित उप डाकघर में सोमवार को विशेष अभियान के तहत आधार कार्ड बनवाने के लिए आसपास के लोगों ने लाइन लगाकर बनवाया। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आधार कार्ड बनाने का कार्य किया गया। विशेष अभियान के दिन 50 से अधिक महिला, पुरुष बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य हुआ। इस संबंध में दिलदारनगर के उपडाक पाल राजीव कुमार ने बताया कि आधार कार्ड संशोधन व मोबाइल नम्बर फिड करने का चार्ज 50 रुपया, बायोमेट्रिक का 100 रुपये और नया आधार कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...