गाजीपुर, अप्रैल 9 -- गाजीपुर (जमानियां)। प्राथमिक स्वास्थ्य पर बुधवार को 50 मरीजों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। चिकित्सक लोगों से बंदर, कुत्ते बिल्ली आदि जहरीले जानवरों द्वारा काटें जाने पर एंटी रेबीज लगवाने के लिए जागरूक भी कर रहे है। केंद्र प्रभारी गुलाब शंकर पटेल ने बताया कि केंद्र पर मरीजों के बेहतर इलाज के साथ हर व्यवस्थायें दुरूस्त करा दी गयी है। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। वहीं व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, नगरध्यक्ष विशाल वर्मा, राजू आदि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग किया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटा एंटी रेबीज की इंजेक्शन लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन चलाने को मजबूरहोंगे।फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...