प्रयागराज, जनवरी 12 -- औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग में दो महीने से चल रहे माली प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत 50 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि प्रशिक्षुओं को कलमी पौधों को तैयार करने, मौसमी और शोभाकार पौधों का रोपने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मशरूम और मधुमक्खी उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं को निजी संस्थानों, विश्वविद्यालय, पार्क, होटल आदि स्थानों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...