रांची, दिसम्बर 21 -- रांची। जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए 50 मोबाइल बरामद किए। सिटी एसपी पारस राणा ने रविवार को ये फोन उनके मालिकों को सौंपे। बताया कि तकनीकी विश्लेशण के आधार पर फोन की लोकेशन प्राप्त की गई और मोबाइल उनके असली धारकों को दिए गए। पुलिस की अलग-अलग टीमों को इसे बरामद करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मौके पर थानेदार दिग्विजय सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...