दरभंगा, जुलाई 7 -- दरभंगा। मोहर्रम के मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा की ओर से दरभंगा टावर पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें करीब 50 लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया। इस सेवा कार्य में मैनेजिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गितेंद्र ठाकुर, सदस्य अजय जालान, आकाश कुमार, रमेश कुमार, राहुल कुमार, तरुण कुमार मिश्रा, गोपाल ठाकुर और अमरेश कुमार मिश्रा सक्रिय रहे। इनके अलावा संयोजक आशीष सर्राफ, गौरव जालान, अरुण कुमार सर्राफ, सुरेश कुमार शर्मा, संरक्षक नीरज खेड़िया व आतम सर्राफ ने भी योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...