सहरसा, मई 30 -- कहरा। बनगांव पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार के मध्य रात बरियाही - पड़री मार्ग में नहर के समीप जंगल से ईरिक्सा पर रखे 50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब ब्लेंडर प्राइड 750 एम एल का 45 बोतल,रॉयल ग्रीन 750 एम एल का 22 बोतल है। काले रंग के ईरिक्सा बिना नंबर का है। जानकारी के अनुसार सुरक्षित3 जगह देख तस्कर द्वारा यहां शराब बेचने के लिए लाया था। तभी संदेह होने पर एक के द्वारा पुलिस के द्वारा फोन से जानकारी दिया गया। पुलिस को आता देख पूर्व से चौकन्ना रहे तस्कर अंधेरा में फरार होने में सफल रहा। बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...