सहरसा, जुलाई 6 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब बरामद किया। पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े झिटकी गांव के 2 कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने करीब 300 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी विनष्ट किया। मिली जानकारी के अनुसार महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को पस्तवार पंचायत के झिटकी में अवैध देसी शराब के निर्माण व कारोबार की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के नेत्तृत्व में पुलिस बल द्वारा झिटकी के गन्तव्य स्थल पर छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने कारोबारी झिटकी निवासी अजय मुखिया एवं मिथुन मुखिया के उसके घर के निकट से 50 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा करीब 300 लीटर अर्द्धनिर्मित जावा महुआ ( देसी शराब ...