सहरसा, मई 9 -- महिषी। महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऐनी गांव में छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब बरामद करने के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया । इसके अतिरक्ति पुलिस ने करीब 300 लीटर अर्द्धनर्मिति देसी शराब को बरामदगी स्थल पर ही विनष्ट कर दिया।थानाध्यक्ष जयशंकर कुमारने बताया ऐनी गांव में छापेमारी में पुलिस ने कारोबारी ऐनी निवासी नोरंग शर्मा को उसके घर के निकट से 50 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...