बेगुसराय, मार्च 8 -- बलिया। पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पोखरिया स्थित एक नाला के समीप से 50 लीटर निर्मित देसी शराब के साथ एक कामगार को गिरफ्तार किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोखरिया गांव स्थित एक नाला के समीप देसी शराब बनाने का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर छापेमारी कर वहां से 50 लीटर निर्मित देसी शराब बरामद की गई है। साथ ही, शराब बनाने वाले कामगार पोखरिया वार्ड 13 निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र ललन यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाज को चिह्नित कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। जबकि, गिरफ्तार कामगार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...