सीवान, नवम्बर 11 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि रुकुंदीपुर में शराब छुपा कर बेचने की सूचना पर छपेमारी की गई। छपेमारी में एक झोपड़ी में 50 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस को देखकर भागते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति दीपक चौधरी है। जबकि भागने वाला विकास चौधरी है। पुलिस ने इस मामलें में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए शराब तस्कर को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...