काशीपुर, मई 26 -- काशीपुर। कुंडेश्वरी पुलिस ने कच्ची शराब बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से 50 लीटर कच्ची शराब जब्त कर शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। पुलिस ने दो हजार लीटर लहन को भी मौके से नष्ट किया है। रविवार शाम कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव रमपुरा में राजवीर सिंह को कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, बनाने के उपकरण, दो लोहे के ड्रम, दो मिट्टी की हांडी, दो प्लास्टिक पाइप और दो प्लास्टिक के डिब्बे बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा, एसआई चंदन सिंह, एसआई संतोष देवरानी, मुकेश कुमार, दर्शन सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...